बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत
रुडक़ी
इकबालपुर में बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। कस्बा झबरेड़ा निवासी जहूर अहमद (64) साइकिल से पुहाना गए थे। वापस लौटते समय इकबालपुर शुगर मिल के पास सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवको ने साइकिल में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मोहन कठैत ने साइकिल व बाइक सवार युवकों को रुडक़ी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने झबरेड़ा निवासी जहूर को मृत घोषित कर दिया। युवकों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।