राहत! गोरखपुर में कम हुई ऑक्सीजन की डिमांड, कल फैक्ट्रियों में आधे से भी कम पहुंचे लोग
गोरखपुर
कोरोना महामारी के बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है. सामने आया है कि यूपी के गोरखपुर में अब ऑक्सीजन की डिमांड कम हो रही है. ऑक्सीजन की घटती डिमांड इस बात का सबूत है कि कोरोना संक्रमित अब उस खतरनाक स्टेज तक नहीं जा रहे. बताया जा रहा है कि गीडा में बनीं 3 ऑक्सीजन फैक्ट्री में बीते मंगलवार रोजाना के मुकाबले आधे से भी कम लोग आए. इसे देख अधिकारियों ने भी राहत भरी सांस ली।
कोरोनावायरस को लेकर गोरखपुर गीडा की 3 फैक्ट्रियां ऐसी हैं, जिनमें ऑक्सिजन का प्रोडक्शन हो रहा है. इनमें मोदी केमिकल की दो फैक्ट्रियों में 4000 सिलेंडर और आरके ऑक्सिजन फैक्ट्री में हर दिन 1000 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ऑक्सीजन सिलेंडर की रीफिलिंग कराने वाले भी कम आए और नया ऑक्सीजन लेने वाले भी. होम आइसोलेशन में जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उन्हें तुरंत गैस पहुंचाई जा रही है. खबर ये भी मिली है कि आरके ऑक्सिजन फैक्ट्री में मांग इतनी कम हो गई कि एक घंटे तक उत्पादन भी बंद रहा।