यूपी में होम आइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमितों को मिलेगा ऑक्सीजन सिलिंडर

लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी. ऐसे मरीज जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है या वे जिनकी रिपोर्ट तो नेगेटिव है लेकिन खून की जांच, एक्सरे या सीटी स्कैन में उनमें कोविड के लक्षण पाए गए हैं, उन्हें किसी डॉक्टर के हस्ताक्षरित पर्चे पर ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार को इस बारे में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है. होम आइसोलेशन के मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कराते समय जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे वास्तव में इसकी जरूरत है या नहीं।
ऑक्सीजन सिलिंडर प्राप्त करने के लिए हर जिले में एक या उससे अधिक स्थान डीएम चिन्हित करेंगे. कोरोना संक्रमित मरीजों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी, कोविड रिपोर्ट, डॉक्टर का रिकमेंडेशन और उसके लिए सिलिंडर प्राप्त करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर प्राप्त करने के बाद ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा. सिलिंडर का चिन्हीकरण भी कराया जाएगा।
यूपी के जिलाधिकारियों ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए बीते सोमवार को ऑक्सीजन की कुल मांग 56 मीट्रिक टन बताई थी. सभी जिलाधिकारियों को अपने जिलों में ऑक्सीजन की मांग में वृद्धि या कमी होने व आपूर्ति की सूचना तय प्रारूप पर गृह विभाग में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम में प्रतिदिन उपलब्ध करानी होगी।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की बेतहाशा बढ़ी मांग से निपटने के लिए राज्य सरकार 17000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने जा रही है. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को कोविड समर्पित अस्पताल के तौर पर तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 20-20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है. अब तक सभी जिलों में 4500 से अधिक कंसंट्रेटर भेजे गए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *