यूपी के हर वैक्सीनेशन सेंटर पर बनेगा अभिभावक बूथ, 12 साल तक के बच्चों के पैरेंट्स को प्राथमिकता

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 1 जून से 18़ वालों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. वैक्सीन की उपलब्धता को ध्यान में रखकर अब तक यह सिर्फ 23 जिलों तक ही सीमित रखा गया था. योगी सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 12 साल तक के बच्चों के पैरेंट्स को कोरोना वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता देने का फैसला किया है।
यूपी सरकार इसके लिए हर वैक्सीनेशन सेंटर पर अभिभावक बूथ बनाएगी. थर्ड कोविड वेव में 1 से 20 वर्ष तक के बच्चों को संक्रमण का खतरा ज्यादा बताया जा रहा है. ऐसे में योगी सरकार का मकसद है कि अभिभावकों को वैक्सीनेट कर बच्चों में होने वाले संभावित कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. क्योंकि अभिभावक घर से बाहर आते जाते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन अभिभावकों के बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं, उनको वैक्सिनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर जिले में इसके लिए कार्ययोजना बनाएं. वैक्सीनेशन सेंटर्स पर अभिभावक स्पेशल बूथ बनाएं. अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें वैक्सिनेशन के लिए बुलाएं. इससे अभिभावक और बच्चे दोनों सुरक्षित रहेंगे।
सीएम ने कहा कि सभी जिलों में सीएचसी-पीएचसी को मजबूत बनाया जाए. मैनपॉवर की उपलब्धता तय कर लें. इसमें सांसद, विधायक, महापौर, पार्षदों की मदद लें. बेसिक शिक्षा विभाग के ऑपरेशन कायाकल्प की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग भी अभियान चला कर सुविधाओं को बेहतर करें. जनप्रतिनिधि एक-एक सीएचसी-पीएचसी गोद लेकर उसकी सभी सुविधाएं बेहतर कराने में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *