बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जोड़ने वाले स्थान पर आवागमन

फरमान

इटावा:-
जनपद में ब्लॉक ताखा से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जोड़ने वाले स्थान पर आवागमन के लिए रास्ता न देकर सीधा पुल के माध्यम से जोड़ा जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के और इससे लगी सीमा के अन्य जनपद की जनता बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर यात्रा न कर सकेंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर यात्रा करने के लिए कट दिए जाने जाने की मांग करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव ने कहा कि इलाकाई लोगो को इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर जाने से रोकने के लिए किया जा रहा है। उदयभान सिंह ने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से कट नही बनाया जा रहा है जबकि ताखा में कांग्रेस के बड़े नेता उ०प्र० कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे स्व० बलराम सिंह यादव की जन्म स्थली है और सपा संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान में मैनपुरी लोकसभा के सांसद मुलायम सिंह यादव की कर्मस्थली है। हमारी मांग है कि इस क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए और चित्रकूट धाम की यात्रा पर आवागमन के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कट दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *