दो दुकानों के ताले तोड़कर एक लाख रुपये का सामान चोरी
अमरोहा
शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने दुकानों के शटर तोड़ कर लगभग एक लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई। दुकानदारों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्रिपोलिया निवासी मुजम्मिल व राहिल की मोहल्ले में ही दुकान है। दुकानों पर हार, पगड़ी व सेहरा बेचने का काम करते हैं। बुधवार शाम दोनों दुकान बंद कर घर चले गए। रात में किसी समय चोरों ने शटर तोड़ लिए। दुकानों से 40 हजार रुपये की नकदी व नोटों के हार चोरी कर लिए। गुरुवार सुबह आसपास के लोगों ने दुकानों के शटर टूटे देख दुकान स्वामियों को सूचना दी। सूचना पर मुजम्मिल व राहिल दुकानों पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई, मौका मुआयना किया। दोनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कर जल्द घटनाओं का खुलासा करने की बात कही।