ट्वाय ट्रेन चला सीएम का किया विरोध
कानपुर।
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को सपाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन और ट्वाय ट्रेन देने बर्रा बाईपास से पैदल निकले। पुलिस के रोकने पर गोविंद नगर में सड़क पर ट्वाय ट्रेन चलाकर सीएम का विरोध किया।
सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव अर्पित त्रिवेदी ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के साथ बर्रा बाईपास से पैदल निकले तो पुलिस फोर्स ने पहले उन्हें डीसीपी साउथ ऑफिस के सामने रोका। फिर दीप तिराहे पर धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद उन लोगों ने गोविंद नगर नंदलाल चौराहे के पास सड़क किनारे बैठकर ट्वाय ट्रेन चला प्रदर्शन किया। गोविंदनगर पुलिस सभी को थाने ले गई, जहां मुख्यमंत्री के जाने के बाद छोड़ा गया। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव, अनुराग पांडेय,आकाश निगम,गोलू ठाकुर,लखन दुबे,बबलू रहे।