कब से नहीं हुआ फायर ऑडिट- उमा भारती
भोपाल।
राजधानी के कमला नेहरु गैस राहत अस्पताल की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक के बाद एक चार ट्वीट कर कहा है कि यह घटना न भूलने वाला दुखद अध्याय है। जिसने अनके सवाल खड़े कर दिए हैं। जिनकी लापरवाही है, उनको अतिशीघ्र कठोरतम दंड मिलना चाहिए। उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात हुई है, वे इस घटना से दुखी हैं। उमा भारती ने तीन सवाल उठाते हुए लिखा है कि अस्पताल के नवजात शिशु वार्ड का फायर आडिट कब से नहीं हुआ। वार्ड की मरम्मत (मेंंटनेंस) और देखरेख (मानीटरिेंग) की जिम्मेदारी किसकी थी। अस्पताल को कब और कितना बजट मिला है। उमा भारती ने कहा कि इन सभी तथ्यों को विस्तार से जांच करके जिम्मेदारों को तुरंत कठोरत दंड मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारों को कठोर दंड देने से राजधर्म का पालन होगा।