रिटायर जवान के साथ धोखाधड़ी, केस दर्ज
हरिद्वार
पुलिस के मुताबिक हीरा सिंह पुंडीर निवासी लक्ष्मी नगर, मोहनपुरा रुड़की ने शिकायत कर बताया कि वह फौजी से रिटायर हैं। बताया कि खेती के लिए उसे जमीन की जरूरत थी। विशाल कुमार निवासी ग्राम शांतरशाह और अशोक कुमार निवासी ग्राम भारापुर भौरी से पिछले साल मार्च में मुलाकात हुई। तब दोनों ने रोड से लगती हुई जमीन उन्हें दिखाई। जमीन की मालिक नसीमा निवासी ग्राम घोड़े वाला भारापुर भौरी से मुलाकात कराई। उसने बताया, जमीन अशोक को दे रखी है। जमीन उसी के द्वारा बेचने की बात कही। 17 मई 2023 को जमीन की कीमत लगाई गई।