जोशीमठ प्रभावितों के घरों में चोरी करने के दो आरोपी धरे
चमोली। जोशीमठ नगर में भू-धंसाव के कारण ऐसे क्षेत्र जिन्हें रेड जोन में रखा गया है या जिन घरों में रेड क्रास के निशान लगा दिए गए हैं के भवन स्वामी पिछले डेढ माह से सरकार द्वारा तय राहत शिविरों में रह रहे है। क्योंकि भवन स्वामी सपरिवार अपने घरों से दूर हैं तो ऐसे में चोर इन घरों में घुसकर आराम से चोरी कर रहे हैं। नगर के होटल मलारी इन के निचली और रेड जोन में स्थित मकानों में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी , चोर खाली मकान में घुसकर इनमें लगी टीबी, गीजर, स्वीच, पानी की आधुनिक टोंटिया, पानी की मोटर, मकानों रखे अन्य घर के सामान आदि चोरी कर रहे हैं। उप. निरीक्षक संजय सिंह नेगी, उप. निरीक्षक विनोद रावत, उप. निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि स्थनीय निवासी रघुवीर सिंह , अरविन्द सिंह द्वारा कोतवाली में सूचना दी गई की उनके छोड़े हुए बंद घर का ताला तोड़कर पानी की मोटर, टोंटी, गीजर, टीबी, सिलेंडर, बिजली के स्वीच बोर्ड और तार आदि चोरी हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने एक टीम गठित की जिसके बाद टीम गठित कर अपने मुखबिरों की सहायता भी ली जिसके बाद पुलिस ने दो नेपाली मूल के चोरी के आरोपी रेकम बहादुर जोशी और दीपक गिरी निवासीगण ग्राम पूजा गौमुखी वार्ड. न.07 थाना ल्योसी जिला प्यूथन राज्य राप्ती नेपाल को मय चोरी का समान गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।