एसटीएच के कर्मचारियों की हड़ताल 24वें दिन भी रही जारी
हल्द्वानी ।
उपनल कर्मचारी महासंघ ने एसटीएच व मेडिकल कॉलेज के उपनल कर्मचारियों को समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने सरकार से उपनल कर्मियों की मांगों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, एसटीएच के कर्मचारियों की हड़ताल 24वें दिन भी जारी रही। शनिवार को उपनल कर्मचारी समिति के अध्यक्ष पीएस बोरा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री हेमंत सिंह रावत के जारी पत्र को दिखाते हुए कहा कि महासंघ ने एसटीएच के उपनल कर्मचारियों की हड़ताल को जायज बताते हुए उनको समर्थन दिया है। बोरा ने कहा कि सरकार लगातार उनसे झूठे वादे कर रही है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इधर, बुद्ध पार्क में एसटीएच के कर्मचारी 24वें दिन भी धरने पर बैठे रहे। इस दौरान मोहन सिंह रावत, संजय पांडे, मोनिका नंद आदि मौजूद र