चुनाव में सीज रहेंगी जिले की सीमायें: एएसपी
चित्रकूट
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर एएसपी शैलेन्द्र राय की अध्यक्षता में मौनी अमावस्या एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बार्डर मीटिंग हुई। बार्डर मीटिंग में मौनी अमावस्या व विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने को आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
सोमवार को सतना मप्र के पुलिस अधिकारियों के साथ सीमा बैठक में एएसपी शैलेन्द्र राय ने कहा कि मौनी अमावस्या पर्व में कामतानाथ की परिक्रमा करने को लाखों श्रद्धालु तीर्थक्षेत्र आते हैं। उनके आवागमन व सकुशल परिक्रमा सम्पन्न कराने को कोरोना नियमों का पालन करते हुए सभी अधिकारीगण व पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मुश्तैद रहें। किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मतदान के दिन जिले की सीमायें सीज रहेंगी। किसी भी व्यक्ति का आवागमन नहीं होगा। आवागमन जिसका भी होगा। उसके लिए प्रशासन से पास आवश्यक होगा। बीमार लोगों को आवागमन में छूट रहेगी।
बैठक में सीओ सिटी शीतला प्रसाद पाण्डेय, कोतवाल कर्वी राजीव कुमार सिंह, भरतकूप थानाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, चैकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण सिंह व मप्र के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।