वन सुरक्षा दल ने उपखनिज से लदा डंपर पकड़ा, चालक फरार
रुद्रपुर। वन सुरक्षा दल ने अवैध खनन में प्रयोग डंपर को पकड़ लिया। जिसको वन विभाग कार्यालय में खड़ा करवा दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल ने बताया कि वन सुरक्षा दल तराई पूर्वी वन प्रभाग को सूचना मिली कि अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। इस बीच टीम को बिचवा मार्ग पर एक डंपर विपरीत दिशा से आता हुआ दिखा। इसको रुकने का इशारा करने पर चालक ने गति तेज कर दी। जिसको टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया। डंपर की तलाशी लेने पर उसमें अवैध उपखनिज लदा पाया गया। टीम ने डंपर को कब्जे में लेकर वन विभाग कार्यालय में खड़ा करवा दिया है।