पहाड़ के विकास पर फोकस करने की जरूरत: जुगरान

 

उत्तरकाशी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र जुगरान ने कहा है कि उत्तराखंड में सरकार बनाने को लेकर भाजपा पूरी तरह आश्वस्त है। यहां भाजपा की जीत पक्की है और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया और अब विकास को आगे बढ़ाने का काम करेगी। शनिवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने बड़कोट में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से प्रदेश के 10 पहाड़ी जनपद विकास की दृष्टि से अभी भी आगे नहीं बढ़ सके हैं। हमें पहाड़ी जिलों के विकास पर फोकस करना है। तभी उत्तराखंड राज्य बनने की अवधारणा पूरी हो सकेगी। कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है। पहाड़ के अस्पतालों में आज भी प्रसूताओं को जान गंवानी पड़ती है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तराखंड बनने के बाद वर्ष 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी, लेकिन उस दौरान कोई भी बड़ा कार्य तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड के लिए नहीं किया है। इस मौके पर सुरेंद्र पेटवाल, अनिल पेटवाल, सोनू मीर, अमित रावत, राजेश सेमवाल आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *