छत्रपति शिवाजी और गोलवलकर को नमन किया
चमोली। गोपेश्वर। छत्रपति शिवाजी महाराज और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय संघ चालक माधव सदा शिव गोलवलकर गुरु जी की जयंती पर उन्हें नमन कर सुदृढ़ भारत का संकल्प लिया गया। नगर पंचायत नंदप्रयाग कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष डाक्टर हिमानी वैष्णव ने शिवाजी महाराज और आरएसएस के द्वितीय संघ चालक गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण उनके बताये आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर ललिता रौतेला, मोहित नेगी, सचिन रौतेला,अखिल, इरफान, सूरज, दिनेश मौजूद रहे।