अविरल पंत बने नगर अध्यक्ष
कोटद्वार। एनएसयूआई द्वारा कार्यकारणी का विस्तार करते हुए अविरल पंत को कोटद्वार नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बद्रीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से नवनियुक्त नगर अध्यक्ष अविरल पंत का स्वागत किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा से छात्र हितों में संघर्ष करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। अविरल पंत ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदार सौंपी है उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निवर्हन करेंगे। कहा कि छात्रों की समस्याओं को लेकर हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रवेश रावत, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमितराज सिंह, पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, पार्षद नईम अहमद, विपिन डोबरियाल, सौरभ पाण्डे, जावेद अहमद, दिनेश कुमार, विनोद डबराल, दिलबर प्रताप सिंह, प्रकाश नेगी, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।