अभाकिस ने की यूक्रेन से जल्द नागरिकों की वापसी की मांग
ऋषिकेश। यूक्रेन में फंसे नागरिकों के मुद्दे पर अखिल भारतीय किसान सभा ने केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार पर लेटलतीफी का आरोप लगाया। उन्होंने यूक्रेन से जल्द नागरिकों की वापसी की मांग की। रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने डोईवाला में बैठक की। किसान सभा के सदस्य पुरुषोत्तम बडोनी ने कहा कि जहां एक और अन्य देशों की सरकारों ने अपने छात्र और नागरिक पहले ही निकाल लिए हैं। वहीं भारत सरकार का लेटलतीफी पूर्ण रवैया देश के छात्रों और नागरिकों पर भारी पड़ रहा है। यूक्रेन की सभी सीमाएं बंद हो चुकी हैं, ऐसे में वहां फंसे छात्रों और नागरिकों का बुरा हाल है। उनके परिजन भारत में बैठे उनके निकलने का इंतजार कर रहे हैं। बैठक में मोदी सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई गई और सरकार से यूक्रेन में फंसे नागरिकों को तुरंत निकालने की मांग की गई। बैठक में जाहिद अंजुम, सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, जिला सचिव याकूब अली, मोहम्मद अकरम, एडवोकेट संजय पुंडीर, मोहम्मद इकराम, किशन सिंह, बलदेव सिंह आदि मौजूद रहे।