घर में मिला व्यक्ति का शव
ऋषिकेश। कोतवाली डोईवाला क्षेत्र के प्रेमनगर बाजार स्थित गुरुद्वारा रोड पर एक घर में व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम पंवार ने बताया कि मृतक की पहचान मनीष बक्शी (44) के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार व्यक्ति नशे का आदी था और पिछले 10-12 दिनों से पड़ोसियों ने उसे घर से बाहर नहीं देखा था। रविवार को घर के पास से बदबू आने पर जब देखा गया तो व्यक्ति का शव सड़ी गली हालत में पड़ा हुआ मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के परिवार का कोई भी सदस्य उसके साथ नहीं रहता था। इस कारण उसकी मौत के बारे में सही समय पर जानकारी नहीं मिल सकी। प्रथम दृष्टया नशे के चलते व्यक्ति की मौत होने की संभावना जताई जा रही है।