रूस व यूक्रेन युद्ध समाप्ति के लिए 21 दीप प्रज्वलित
लखनऊ
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सनातन महासभा ने तीन भव्य मंचो से 51 दीपो से मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, शंखनाद व पुष्पांजलि के साथ सनातन शिव महाआरती का आयोजन विकास नगर में शिव मूर्ति के समक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण की अगुआई में पूज्य आनंद नारायण महाराज व आचार्य दिनेश के सानिध्य में हुआ।
महाआरती के बाद रूस व यूक्रेन के मध्य हो रहे युद्ध के समाप्ति के लिए भी 21 दीप प्रज्वलित किये गए और युद्ध विराम के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की गई। साथ ही सभी भक्तों ने इस युद्ध में मृत्यु पाए लोगो की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। महाआरती के बाद ठंडाई, फल व मिठाई प्रसाद रूप में भक्तों ने ग्रहण किया साथ ही महाआरती में डॉ. प्रभाकर शुक्ल, पी0सी0चौधरी, ममता पांडेय, रवि अग्रवाल,सुरेश कुमार,शक्ति सिंह, कोमल, गिरजाशंकर तिवारी, प्रदीप पांडेय, कमल कपूर,शोभित सिंह,पंकज वर्मा आदि उपस्थित रहे।