जल संरक्षण को लेकर युवाओं को किया जागरूक
कोटद्वार। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी की ओर से जयहरीखाल में युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जयेष्ठ प्रमुख अजय ढौंडियाल ने कहा कि युवा अपने-अपने गांव में जल संरक्षण के कार्यों में सहयोग देकर जल को बचाने के कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर युवा सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विकास कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएगा तो वह दिन दूर नहीं जब आत्मनिर्भर भारत का सपना सच होगा। प्रशिक्षक योगम्बर पोली ने कहा कि जल के साथ हमारा कल जुड़ा हुआ है इसलिए अपने बेहतर कल के लिए आज जल का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने युवाओं को जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्वयं सेवी पंकज नेगी ने डिजिटल इंडिया के महत्व पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता पदम राज, अमित बड़थ्वाल, स्वयं सेवी कंचन सहित विकास खंड के विभिन्न गांवों के युवाओं ने प्रतिभाग किया।