रेल कर्मियों पुरानी पेंशन के लिए प्रदर्शन किया
ऋषिकेश। 2004 से बंद पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर रेल कर्मियों ने योगनगरी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को प्रदर्शन किया। चेताया कि मामले में जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सोमवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित योगनगरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर नार्दन रेलवे मैंस यूनियन (एनआरएमयू) के शाखा उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी के नेतृत्व में यूनियन से जुड़े रेलवे में विभिन्न अनुभागों में कार्यरत कर्मी एकत्रित हुए। रेलवे कर्मियों ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर हुंकार भरी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली पेंशन सुविधा पर वर्ष 2004 में रोक लगाई गई थी। आरोप लगाया कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर रेलवे कर्मी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन अभी तक मामले में सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आर-पार के संघर्ष का ऐलान किया। उन्होंने चेताया कि जल्द उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो हड़ताल के मजबूर होना पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में स्टेशन प्रबंधक जीएस परिहार, संजय अग्रवाल, संजय आर्य, हरिराम, जयपाल, जितेंद्र मीणा, राम सिंह, करण सिंह, अरविंद केशव, योगेंद्र, विपिन आदि शामिल रहे।