जाम से निपटने को पुलिस ने की तैयारी
ऋषिकेश। मुनिकीरेती में पुलिस ने यात्रा सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सड़क पर लगने वाले जाम से निपटने को पुलिस प्लान बना रही है। सोमवार को राफ्टिंग व्यवसायियों के साथ पुलिस ने बैठक कर उन्हें राफ्ट ढोने वाले वाहन सड़क पर पार्क न करने के निर्देश दिये। सोमवार को मुनिकीरेती यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती और थाना निरीक्षक रितेश साह ने बैठक की। कहा कि होली और उसके बाद यात्रा सीजन शुरू हो रहा है। क्षेत्र में यात्री वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की समस्या भी बढ़ेगी। ऐसे में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है। राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों को बताया गया कि राफ्टिंग के दौरान कोई भी यात्री और गाइड मादक पदार्थों का कतई सेवन नहीं करेगा। वाहनों पर एक साथ डबल राफ्ट नहीं ले जाया सकेगा। सूर्यास्त के बाद गंगा में राफ्ट नहीं चलेगी। साथ ही राफ्ट से लदे वाहन सड़क पर पार्क न किये जाये। मौके पर पर्यटन अधिकारी कुशाल सिंह नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सैनी, राफ्टिंग समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट, शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत आदि मौजूद रहे।