प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने करीब एक कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी यूपी से मांस लाकर क्षेत्र में बिक्री करते थे। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ ही मांस काटने के औजार भी बरामद किए हैं। गुरुवार को गो संरक्षण स्क्वायड टीम के एसआई प्रवीण सिंह, दीवान नाथ, प्रमोद कुमार, राजकुमार, संजय कुमार ने सरकड़ा चौकी पुलिस के साथ ग्राम नकटपुरा में जाफर के मकान में शकील नाम के व्यक्ति की किराए में चल रही मीट की दुकान में छापेमारी की। दुकान से एक कुंतल गोमांस व मांस काटने के उपकरण बरामद हुए। मौके पर पहुंची पशु चिकित्साधिकारी डॉ. लक्षिता ने निरीक्षण किया और सैंपल भरे। मौके से शकील निवासी ग्राम मोहलिया, बहेड़ी व समीर निवासी ग्राम निसरा, जहानाबाद यूपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।