पाकिस्तान में कोरोना का आतंक, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 4,000 से ज्यादा मामले

इस्लामाबाद

पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी प्रत्येक दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में इस देश में 4,000 नए मामले दर्ज किए गए है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर का हवाला देते हुए जियो न्यूज ने बताया कि इस वायरस से 57 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4,767 लोग इस बीमारी कें संपर्क में आए।
यहां पर कुल कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 14,215 तक पहुंच गया। हालांकि, कुल कोरोना मामलों की संख्या 40,120 हैं। जियो न्यूज के अनुसार, कोरोना मामलों का राष्ट्रीय सकारात्मकता अनुपात 10.4 फीसद हो गया है। पाकिस्तान सरकार ने वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए कई प्रतिबंध लगाए हैं। बता दें कि हाल ही में थोड़े दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद उन्होंने अपनी मीडिया टीम के सामने मौजूद होकर बैठक ली। इस खबर के सामने आने के बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। विपक्ष लगातार उनकी आलोचना कर रहा है। इसके बाद वह आवाम के निशाने पर भी आ गए हैं। गौररतलब है कि पिछले दिनों इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *