शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और चंद मिनटों बाद लाल निशान पर आ गया, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट जारी
नई दिल्ली।
शेयर बाजार की शुरुआत सप्ताह के पहले दिन हरे निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 81.55 अंकों की बढ़त के साथ 57,778.01 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,4209 पर खुला। शुक्रवार को सेंसेक्स 57,696.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 764.83 अंक या 1.31 फीसदी तक टूट गया था। अगर निफ्टी की बात करें तो 204.95 अंक या 1.18 फीसदी लुढक़ कर 17,196.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 216.79 अंक गिरकर 57,479.67 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी 68.60 अंक टूटकर 17,128.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप लूजर में शुरुआती कारोबार के दौरान मारुति, आयाशर मोटर्स, ओएनजीसी, बीपीसीएल और इन्फोसिस के स्टॉक थे वहीं, गेनर्स में एसबीआई लाइफ, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, ब्रिटानिया और एचडीएफसी लाइफ के शेयर थे।
मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ 10 दिसंबर को खुलेगा
राकेश झुनझुनवाला समर्थित मेट्रो ब्रांड्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 10 दिसंबर को खुलेगा। फुटवियर क्षेत्र की रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा प्रवर्तक तथा अन्य शेयरधारक 2.14 करोड़ इच्टिी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का निर्गम 14 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के जरिये कंपनी के प्रवर्तक अपनी करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी मौजूदा के 85 प्रतिशत से घटकर 75 प्रतिशत रह जाएगी।
फारआई को यूनिकॉर्न बनने की उम्मीद
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की स्टार्टअप फारआई को अगले छह से 12 माह के भीतर यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक का मूल्यांकन) का दर्जा हासिल करने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा है कि उसके राजस्व में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है उससे वह जल्द यूनिकॉर्न की श्रेणी में आ जाएगी। विशेषरूप से उसका अमेरिकी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है।