मुंबई और गोरखपुर के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन
मुंबई…….
मध्य रेल ने मुंबई और गोरखपुर के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिसका विवरण निम्नानुसार हैरू-
01081 साप्ताहिक विशेष दिनांक 03.3.2021 से अगले आदेश मिलने तक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से प्रत्येक बुधवार को 16.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन गोरखपुर 02.00 बजे पहुंचेगी। 01082 साप्ताहिक विशेष दिनांक 05.3.2021 से अगले आदेश मिलने तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 16.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। हाल्ट कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी (केवल 01082 के लिए), पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रतापराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी और देवरिया सदर। संरचना 1 एसी -2 टीयर, 4 एसी -3 टीयर,12 स्लीपर क्लास, 3 सेकंड क्लास सीटिंग। आरक्षण पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 01081 हेतु बुकिंग सामान्य किराया पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट ब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईआरसीटीसी.को.इन पर दिनांक 28.02.2021 से आरंभ होगा। इन विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं विस्तृत समय के लिए कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्क्वारी इंडियनरेल.जीओवी.इन देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।