लक्षित परिवारों की आजीविका संवर्द्धन कार्यशाला आठ मार्च को

देहरादून ……….

मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को शर्मा फार्म हाउस, जीवनगढ पो.ओ अम्बाड़ी विकासनगर में प्रातः 11 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चैहान की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति, एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना प्रभागीय परियोजना प्रबन्धन ईकाई देहरादून द्वारा परियोजना क्षेत्र 2 विकासखण्ड कालसी व चकराता के लगभग 8079 परिवारों के साथ ‘‘खाद्य सुरक्षा एवं आजीविका वृद्धि घटक’’ उत्पादक समूहों/असहाय उत्पादक समूहों/आजीविका संघों के माध्यम से लक्षित परिवारों की आजीविका संवर्द्धन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में चयनित कालसी एवं चकराता विकासखण्ड की लक्षित महिला समूहों के आर्थिक, सामाजिक नेतृत्व एवं ग्रामीण उद्यमिता विकास सम्बन्धी कार्यक्रम प्रस्तावित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *