करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल
नई टिहरी।
नकोट क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर बिजली के तारों के सम्पर्क में आने से घायल हो गया। जूनियर हाईस्कूल दिवाडा के शिक्षक ने घायल मोर का उपचार करवाकर उसकी जान बचाई। जिसके बाद उन्होंने मोर को वन विभाग के कर्मचारियों के हवाले कर दिया। रविवार को चंबा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नकोट में विद्यालय प्रबन्ध समितियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के दौरान जूनियर हाईस्कूल दिवाडा में कार्यरत सहायक अध्यापक और संकुल समन्वयक देवराज भट्ट प्रशिक्षण दे रहे थे, तभी उन्होंने कमरे की खिड़की से बाहर देखा तो एक उड़ते हुए मोर के पंख बिजली के तारों की चपेट में आ गए। जिससे वह घायल होकर जमीन पर जा गिरा। देवराज भट्ट ने घायल मोर को उठाया और पशु चिकित्सालय नकोट के प्रभारी अनिल चमोली को घटना की जानकारी दी। पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर घायल मोर का उपचार किया। पशु चिकित्सक ने रानीचौरी में कार्यरत वन दरोगा ओम प्रकाश कुकरेती को मामले की जानकारी दी। घायल मोर को उपचार के बाद वन विभाग रानीचौरी के कर्मचारियों को सौंप दिया गया। सामाजिक संगठन प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, सिविल सोसायटी नकोट के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, राप्रवि नकोट के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने देवराज पहल की सरहाना की है।