शिवपुरी में रेलवे के निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 114 इंजीनियर और श्रमिक

ऋषिकेश। शिवपुरी में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में पानी भरने से 114 इंजीनियर और श्रमिक फंस गए। पानी की निकासी नहीं होने से टनल में पानी बढ़ने के साथ ही उनकी सांसे भी अटक गई। सूचना पर सुबह 9.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। टनल से बरसाती पानी की निकासी के लिए पोकलैंड मशीन से मलबा हटाया गया, जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे में सभी को रेस्क्यू कर सकुलश बाहर निकाला गया। इनमें 35 इंजीनियर और 79 श्रमिक शामिले रहे। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह 9 बजे शिवपुरी में निर्माणाधीन एडिट-2 टनल में इंजीनियर और श्रमिकों के करीब 300 मीटर भीतर फंसे होने की सूचना मिली। टनल के बाहर मलबा आने से बरसाती पानी की निकासी बंद हो गई, जिससे टनल में करीब तीन फीट तक पानी भर गया। बारिश में टनल के भीतर पानी का स्तर बढ़ने से इंजीनियर और श्रमिकों की सांसे अटक गई। पुलिस फोर्स जल पुलिस जवानों के साथ रेस्क्यू उपकरण लेकर मौके पर पहुंची। टनल के बाहर मलबे को पोकलैंड मशीन से हटाया गया। रस्सियों के जरिए पुलिसकर्मियों ने टनल में जाकर भीतर सभी इंजीनियर और श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम में थानाध्यक्ष रितेश शाह, शिवपुरी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत, हेड कांस्टेबल अजयराज सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार, रविंद्र राणा, जयदीप नेगी, दिवाकर फुलोरिया और दीपक रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *