अर्थ-डे पर प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार करने का संकल्प
हरिद्वार
विश्व पृथ्वी दिवस पर एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी को कोई हानि नहीं होने देने और प्लास्टिक के पूर्ण बहिष्कार का संकल्प लिया। साथ ही कहा कि कम पानी सोखने वाले पौधों का रोपण करेंगे। छात्र-छात्राओं ने बैरागी कैम्प में गंगा किनारे से प्लास्टिक, कांच, पॉलीथिन आदि एकत्रित कर सफाई का कार्य किया। इसके बाद स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। पूरे सप्ताह पर्यावरण संरक्षण को लेकर पोस्टर, पेंटिंग, लघु नाटिका तथा विज्ञान प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जाएगा। साथ ही डाक्यूमेंट्री के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया जाएगा।