चंद्रभागा और चंद्रेश्वरनगर में गंगा का पानी घुसने में मची अफरा-तफरी

ऋषिकेश। गंगा के खतरे के निशान को पार करते ही शहर में तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। चंद्रेश्वरनगर और चंद्रभागा में गंगा का पानी पहुंचने से जलभराव हो गया है। पुलिस और प्रशासन को रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा है। कई परिवारों को प्रशासन धर्मशालाओं में पहुंचा चुका है। प्रभावित परिवारों के लिए यहां खाने-पीने के इंतजाम किया गया है। श्रीनगर डैम से अत्याधिक पानी छोड़ने के चलते सोमवार को गंगा खतरे के निशान को पार कर गई। त्रिवेणीघाट को आगोश में लेते ही पानी चंद्रेश्वरनगर और चंद्रभागा में घुस गया। गंगा का पानी पहुंचते ही लोगों में हड़कंप मच गया। आबादी में पानी घुसने से प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने जलमग्न घरों से लोगों को रेस्क्यू कर धर्मशालाओं में पहुंचाया। प्रभावितों के लिए भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन ने की। तहसीलदार चमन सिंह के मुताबिक गंगा का जलस्तर घटने तक प्रभावित परिवारों को धर्मशालाओं में रखा जा रहा है। उन्हें जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। गंगा के उफान के चलते घाटों और तटों पर जाने से लोगों को रोका जा रहा है। प्रशासन गंगा और सहायक नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *