यमकेश्वर स्थित रिजॉर्ट में मलबे में दबे पांच लोग

ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लॉक के जोगियाना में भारी बारिश के चलते रिजॉर्ट में मलबा आ गया। इस दौरान रिजॉर्ट में ठहरा एक परिवार मलबे में दब गया। परिवार में 10 साल की बच्ची को रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन पांच सदस्य लापता हैं। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, मगर देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका। नीलकंठ मोटर मार्ग बाधित होने के साथ मोहनचट्टी के पास पुलिया बहने से रेस्क्यू टीम को पहुंचने में पांच घंटे का समय लगा।
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक 13 अगस्त की देर रात मूसलाधार बारिश में रिजॉर्ट में अचानक मलबा आ गया। रिजॉर्ट में ठहरे हरियाणा स्थित कुरुक्षेत्र के सेक्टर-पांच निवासी परिवार के छह सदस्य मलबे में दब गए। पूछताछ में उनकी पहचान कमल वर्मा (39), निशा (37) पत्नी कमल वर्मा, निर्मित (11) पुत्र कमल वर्मा, मोंटी वर्मा (24) व एक अज्ञात के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके के लिए रवाना हुए। लेकिन नीलकंठ मोटरमार्ग बाधित होने के साथ मोहनचट्टी के पास पुलिया बहने से रेस्क्यू टीम को पहुंचने में पांच घंटे से अधिक का समय लग गया। दोपहर बाद रेस्क्यू चला तो मलबे में परिवार के सदस्यों की तलाश शुरू हो पाई। टीम ने 10 साल की कृतिका वर्मा पुत्री कमल वर्मा को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया, मगर तलाशी में अन्य का कोई सुराग नहीं लगा। थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया कि मलबे में परिवार के सदस्यों की खोजबीन जारी है। बारिश की वजह से तलाशी अभियान में दिक्कतें पेश आ रही हैं। बावजूद, पुलिस टीम तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *