शिप्रा नदी किनारे से 11 कुंतल कूड़ा निकाला

नैनीताल। शिप्रा नदी किनारे सोमवार को करीब 1300 लोगों ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान नदी किनारे गरमपानी से भवाली तक 20 किमी के दायरे से लगभग 11 कुंतल कूड़ा निकालकर निस्तारित किया गया। अभियान नोडल अधिकारी, एडीएम शिवचरण द्विवेदी व परियोजना निदेशक अजय सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें पालिका भवाली को पांच व बेतालघाट में ग्रामीण क्षेत्र को छह सेक्टर में बांटा गया। अभियान में डीआरडीए विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी, पालिका परिषद भवाली, बेतालघाटके के जनप्रतिनिधी, पर्यावरण मित्र, स्वयं सहायता समूह, युवक व महिला मंगल दल के सदस्य, शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी, स्कूली बच्चों समेत आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *