ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर की मॉकड्रिल
अल्मोड़ा। गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में ऑसीजन सप्लाई को लेकर मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान सभी इंतजाम सही मिले। शुक्रवार को ऑक्सीजन की सप्लाई लेबल, प्रेशर व शुद्धता आदि की तकनीकी जांच की गई। मॉकड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट से वार्डों तक ऑक्सीजन की सीधी सप्लाई तथा मरीजों को ऑक्सीजन देकर भी पूरी प्रक्रिया बारीकी से परखी गई। सीएमएस डॉ. केके पांडे ने कहा बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने की स्थिति में ही प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। अन्य समय में आक्सीजन कंसेंट्रेटर के जरिए जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध उपलब्ध कराई जाएगी। मॉकड्रिल में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. वीके गड़कोटी रहे।