रेडक्रास सोसायटी हरदोई का विशाल चिकित्सा शिविर 20 मई को
हरदोई,
रेडक्रास सोसायटी हरदोई दिनाँक 20 मई को रेडक्रास भवन में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगी।
यह जानकारी देते हुए सोसायटी के सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा शिविर चरक हैल्थ केयर एवं रूरल डेवलपमेंट सोसायटी के सह्योग से चरक हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। आज इसी विषय को लेकर सभापति ने कार्यकारणी की एक बैठक भी की और सभी कार्यकारिणी के सदस्यों का अलग अलग जिमेदारियाँ भी सौपीं। उन्होंने यह भी बताया कि आज से मरीजों का पंजीकरण भी शुरू हो गया है तथा जनमानस से अपील करते हुये कहा है कि सम्बंधित रोगों से पीडि़त व्यक्ति विशेषज्ञ डॉक्टरों की नि:शुल्क सलाह प्राप्त कर लाभ उठायें। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने अपना पी. आर.ओ. रविशंकर शुक्ला को नियुक्त किया।