हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से एक घर की छत बनी आग का गोला
रुड़की। कस्बे के एक घर की छत रात के वक्त आग का गोला बन गई। आशंका जताई जा रही है कि छत के बराबर में बिजली के पोल से चिंगारी गिरने से आग लगी होगी। करीब चालीस हजार रुपये के आसपास का नुकसान बताया जा रहा है। घटना से आस पड़ोसियों में भी अफरा-तफरी मची रही। वे भी घरों से बाहर निकल गए। कई लोगों को अग्निशमन विभाग की टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। आग बुझने के बाद क्षेत्रवासियों और अग्निशमन की टीम ने राहत की सास ली। मंगलौर के मोहल्ला पीरगड़ी में प्रवेज के घर की छत पर पुराली का स्टॉक रखा हुआ था। शनिवार रात के वक्त पुराली में आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने आग लगती देख तो वहां हड़कंप की स्थिति मच गई। प्रवेज का परिवार घर से बाहर निकला। वहीं आसपास के लोगों को भी सतर्क कर दिया गया। लोगों ने अपने स्तर से पानी व अन्य चीजों से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर मंगलौर फायर यूनिट से अशोक कुमार, विपिन सिंह तोमर, अशोक नेगी और अजय कुमार मौके पर पहुंचे। अग्निशमन की टीम ने आसपास के लोगों को घटनास्थल के पास से हटने के लिए कहा और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 45 मिनट में आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। रुड़की फायर स्टेशन इंचार्ज डीएस नेगी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। करीब चालीस हजार रुपये के आसपास के नुकसान का आकलन है।