रामानंदीय वैष्णव विरक्त मंडल ने मनायी तुलसी जयंती

हरिद्वार

रामानंदीय वैष्णव विरक्त मंडल हरिद्वार के सानिध्य में भगवान तुलसीदास की जंयती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में सभी तेरह अखाड़ों के संत महंत सम्मिलित हुए। संत समाज ने तुलसी दास महाराज की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर पूजा अर्चना की और तुलसी चौक से रामानंद आश्रम तक शोभायात्रा निकाली। इस दौरान रामानंदीय वैष्णव विरक्त मंडल के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए मौनी मंदिर आश्रम के मंहत प्रणयदास ने बताया कि आम सहमति से संपन्न हुए रामानंदीय वैष्णव विरक्त के चुनाव में उन्हें प्रचार मंत्री तथा कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है। उछाली आश्रम के मंहत विष्णुदास महाराज को पुनः अध्यक्ष एंव सीताराम धाम के मंहत सूरज दास को महामंत्री, मंहत अंजना दासी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कृष्णा धाम के मंहत बिहारी शरण दास को संगठन मंत्री, गरूड़ आश्रम के हितेश दास को उपमंत्री, निम्बार्क धाम के मंहत मुरारी शरण दास महाराज को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महामंत्री सुरज दास ने संत तुलसी दास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामायण ऐसा ग्रंथ है कि उसका छोटे से छोटे पात्र को भी यदि रामायण से निकाल दिया जाये तो रामायण कभी पूर्ण नहीं हो सकती। अध्यक्ष विष्णु दास महाराज ने मण्डल के सभी सदस्यों का उन पर विश्वास् जताने के लिए आभार प्रकट किय। तुलसी जंयती के अवसर पर प्रसाद वितरण राजस्थान के बुंदी पाटन के हनुमान मंदिर के मंहत राम लखन दास महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर संरक्षक मंहत दुर्गा दास , मंहत बाबा हठयोगी, महामंण्लेश्वर प्रेमदास, मंहत अरूण दास, मंहत रघुवीर दास, मंहत कन्हैया दास,  मनमोहन दास, मंहत गंगा दास, मंहत नारायण दास पटवारी आदि संत मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *