डीएवी की ख्याति को मिला स्वर्ण पदक
चम्पावत। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन एसओएफ की ओर से आयोजित अंतराष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड की परीक्षा में डीएवी की छात्रा ख्याति इजरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। फरवरी माह में पिथौरागढ़ में आयोजित अंतराष्ट्रीय परीक्षा में कक्षा पांचवी की छात्रा ख्याति ने 69वीं रैंक हासिल की है। इससे पूर्व जोनल स्तरीय परीक्षा में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। ख्याति की सफलता पर एसओएफ ने उन्हें स्वर्ण पदक और पांच हजार नकद इनाम से नवाजा है। ख्याति के पिता डॉ.कैलाश चंद्र इजरवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट में आयुष चिकित्सक हैं जबकि माता ऊषा गृहणी हैं।