चामी गांव में नलकूप का निर्माण कार्य शुरू
चम्पावत। हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत चामी गांव 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नलकूप का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नलकूप लगने पर गांव के लोगों ने खुशी जताई। मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रकाश महर की अध्यक्षता में पूजा-अर्चना करके नलकूप निर्माण का कार्य शुरू हुआ। महर ने बताया कि वर्षों से लोग पेयजल योजना की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अब तक गांव के लोग वर्षों पुरानी पेयजल लाइन, नाले धारों से पेयजल आपूर्ति करते आए हैं, लेकिन पुरानी लाइन में पानी नहीं आने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि गांव में नलकूप लगाया जा रहा है और भगवती मंदिर के पास मुख्य पेयजल टैंक होगा। इसकी क्षमता 20 केएल है।