टिकट के दावेदारों के समर्थन में विधायक रवि बहादुर से मिले ग्रामीण
हरिद्वार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गयी है। जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, प्रधान पद के दावेदारों ने अपने क्षेत्र के विधायक को बायोडाटा देना शुरू कर दिया है। बृहष्पतिवार को इब्राहिमपुर, बेलकी, मसाही, झिंडिया ग्रंट, बंदरजूड, मुजाहिदपुर, सतीवाला आदि के ग्रामीणो ने ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर के कैम्प कार्यालय पर अपने समर्थक नेता को पंचायत चुनाव में टिकट देने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि टिकट ऐसे व्यक्ति को मिले जो ग्रामीणों के बीच का हो और सभी के सुख दुःख में साथ रहता हो। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि सभी मिलजुलकर एक नाम तय करें और उसे जिताएं। जीत तभी सुनिश्चित होगी जब सभी मिलकर चुनाव लडेंगे। टिकट की दावेदारी सभी कर सकते हैं। लेकिन टिकट एक ही को मिलेगा। टिकट उसी के लिए मांगे जिस पर विश्वास हो और जो क्षेत्र में विकास कार्य करवाए। इस अवसर पर बृजेश पाल, मुसर्राफ गौड़, अंकित कटारिया, इनाम, नसीम, अमित, सतनाम, हरपाल, छोटेलाल, परवीन आदि मौजूद रहे।