सिविल बार मे आज शुरू होगी चुनाव की प्रक्रिया
रुड़की। लक्सर सिविल बार एसोसिएशन में भी चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। एसोसिएशन की महासभा ने बैठक कर मुख्य और सहायक चुनाव आयुक्त के नाम तय कर दिए हैं। गुरुवार को मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
लक्सर सिविल बार एसोसिएशन में हर साल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष के अलावा पांच सदस्यों की नई कार्यकारिणी गठित होती है। लेकिन दो साल से कोरोना महामारी के कारण चुनाव नहीं हो रहा था। बुधवार को एसोसिएशन की महासभा ने बैठक कर नई कार्यकारिणी के गठन पर विचार किया।
बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। इसके बाद चुनाव अधिकारी के नाम भी तय किए गए। इसमें चौधरी भूप सिंह को मुख्य चुनाव आयुक्त और सचिन कुमार को सहायक चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई। मुख्य और सहायक चुनाव आयुक्त ने कार्यकारिणी के चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक गुरुवार 24 मार्च को एसोसिएशन के सदस्य मतदाताओं की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें यदि किसी को आपत्ति होगी, तो 26 मार्च को आपत्ति की सुनवाई और निस्तारण करने के बाद संशोधित अंतिम सूची जारी की जाएगी। 31 मार्च को मतदाता सूची का उत्तराखंड बार काउंसिल से अप्रूवल कराया जाएगा। इसके बाद दो और तीन अप्रैल को कार्यकारिणी के सभी पांच पदों तथा पांच कार्यकारिणी सदस्यों के लिए इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीदकर जमा कर सकते हैं। चार अप्रैल को नामांकन पत्रों पर आपत्ति की सुनवाई होगी। पांच अप्रैल को इच्छुक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं। बताया कि नाम वापसी के बाद जिन पदों पर एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में होंगे। उन पर 11 अप्रैल को मतदान कराकर उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।