कब्जे से चोरी का माल एवं नकदी तथा अवैध तमंचा बरामद
मिल्कीपुर-अयोध्या,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशादृनिर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व हुई ट्रकों से लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटा गया रुपया एवं अवैध तमंचा चाकू सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि बीते 27-28 अप्रैैल की रात लुटेरों ने इनायत नगर थाना क्षेत्र के चमनगंज बाजार के करीब धर्मकांटा के सामने खड़े ट्रक यूपी 42 टी 0128 को निशाना बना लिया था और ट्रक ड्राइवर से से 9 हजार लूट लिए थे। बेखौफ लुटेरे 200 मीटर दूर खड़े दूसरे ट्रक को लूटने का प्रयास कर रहे थे कि ट्रक ड्राइवर रामकरन ने पास स्थिति फैजाबाद धर्मकांटा पर सो रहे कर्मी राजेश कुमार तथा पड़ोसी मिश्रा जनरल स्टोर के संचालक रंजीत मिश्रा पुत्र राज नारायण मिश्रा समेत आसपास के अन्य लोगों को जगा कर गुहार लगा दी थी।
आधा दर्जन की संख्या में स्थानीय लोगों के इक_ा होने पर सभी ने लुटेरों का पीछा किया तो दूसरे ट्रक को छोडक़र लुटेरे थोड़ी दूर स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे स्थित जंगल की ओर भाग निकले थे। अपने को चारों तरफ से घिरता देख लुटेरे हमलावर हो गए थे और घेराबंदी कर रहे धर्म कांटा कर्मी राजेश कुमार एवं रंजीत मिश्रा को चाकू मारकर घायल कर दिया था। परंतु घायल रंजीत मिश्रा ने जाबाजी दिखाते हुए एक लुटेरे युवक को को दबोच लिया था। इसी बीच लुटेरे के अन्य दोनों साथी रंजीत मिश्रा को घसीटते हुए तालाब में खींच ले गए थे व उसे पानी में डुबोने लगे थे। परंतु ज्यादा संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने पर अन्य साथी लुटेरे मौके से भाग निकले थे। जबकि एक लुटेरा युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया था। पकड़े गए लुटेरे युवक की ग्रामीणों ने जमकर धुलाई करने के बाद इनायत नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पकड़े गए युवक ने अपने दो साथियों के नाम का भी खुलासा किया था। पीडि़त ट्रक ड्राइवर की तहरीर पर पर मुअसं 173/22 के तहत धारा 324,307,379 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी। चमनगंज जंगल के पास विजय उर्फ तौहिद पुत्र शिवजी भोसले व उमेश पुत्र अनवर भोसले व उनके सहयोगी टाटा पवार पुत्र पकौड़ा पवार, महिपाली उर्फ आरुष पुत्र पकौड़ा पवार को शनिवार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे के एक अदद नाजायज तमंचा 312 बोर व एक कारतूस, लोहा काटने वाला कटर, एक नाजायज चाकू व 5 हजार रुपए व लोहे का सम्बल बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों केे विरुद्ध पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमों के अलावा आरुष एक्ट का एक और अतिरिक्त मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। पकड़े गए सभी अभियुक्त महाराष्ट्र प्रांत केे निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनीश कुमार पाण्डेय उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल कांस्टेबल बसंत सिहं, गम्भीर सिंह, संदीप सिंह व संतेश कुमार शामिल रहे।