ट्रैफिक नियम तोड़ने लगेगी क्लास, जुर्माना तो पड़ेगा ही
गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर की जनता को अब और भी ज्यादा सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि अब ट्रैफिक नियम न मानने वालों की वाकई क्लास लगने वाली है. दरअसल, अगर कोई भी शख्स अपना चालान भरने ट्रैफिक विभाग पहुंचेगा, तो पहले उसे आधे घंटे की पाठशाला अटेंड करनी होगी।
दिल्ली पुलिस की तर्ज पर ही गौतम बुद्ध नगर की ट्रैफिक विभाग ने इस पाठशाला का शुभारंभ कर दिया है. जिसके बाद अगर अब किसी की गाड़ी का चालान होता है और वह चालान भरने ट्रैफिक विभाग पहुंचता है, तो पहले उसे ट्रैफिक विभाग की इस पाठशाला में आधे घंटे तक यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा और डॉक्यूमेंट्री मूवी दिखाई जाएगी. इसके साथ ही उन्हें यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके बाद ही लोग चालान भर पाएंगे।
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि इसके जरिए रोजाना कई लोगों को जागरूक करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे पुलिसकर्मी भी संवेदनशील हो रहे हैं, जो जागरूक कर रहे हैं. साथ ही जागरूक किये जाने वाले लोग भी संवेदनशील हो रहे हैं. डीसीपी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक से जुड़े नियमों से अवेयर करना है. इससे लोगों पर असर पड़ेगा।