पुल के गार्डर और पैनल चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
उत्तरकाशी। मोरी पुलिस ने टिकोची-सरतोली मोटरमार्ग पर वैली ब्रिज के कीमती पार्ट्स ट्रकों में चोरी कर ले जाने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुल के कीमती लोहे के गार्डर व पैनल बरामद किए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ मोरी थाने में चोरी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, लोनिवि पुरोला के अधिकारियों ने बीते सोमवार को मोरी थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि टिकोची, दुचाणु, किराणु, सिरतोली मोटरमार्ग से अज्ञात वैली ब्रिज के (विभागीय पार्ट्स) पैनल एवं गार्डर चोरी करके ले गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की। मामला संज्ञान में आने पर एसपी अर्पण यदुवंशी ने क्षेत्राधिकारी बड़कोट व थानाध्यक्ष मोरी को जल्द चोरी का खुलासा करने के निर्देश जारी किए। चोरी की घटना का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई। टीम ने चोरी के चार घंटे के भीतर ही आरोपी आरिश पुत्र कालिमदीन, निवासी शिमला हिमाचल प्रदेश, पुष्पराज शर्मा पुत्र टोडरमल शर्मा, निवासी मण्डी हिप्र, कुलदीप पुत्र उत्तम सिंह, निवासी कुल्लू हिप्र, संदीप पुत्र गुरदास, निवासी शिमला हिप्र, प्रदीप ठाकुर पुत्र अजय सिंह, निवासी थाना त्यूनी जनपद देहरादून को गिरफ्तार लिया। अभियुक्तों से पुलिस ने दो ट्रकों में 6 लोहे के गार्डर व 8 पैनल बरामद किए। टीम में दीपशिखा, श्याम बाबू, कुंवर सिंह, अनिल तोमर, रमेश राणा, राजेन्द्र सिंह थे।