धर्मगुरु की रिहाई को तिब्बती समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन
नैनीताल। तिब्बत के ग्यारहवें धर्मगुरु पंचेन लामा गेधुन छोकी न्यिमा की रिहाई को लेकर तिब्बती समुदाय के लोगों ने मंगलवार को मल्लीताल स्थित तिब्बती बाजार में भूख हड़ताल व प्रदर्शन किया। तिब्बती महिला व युवा कांग्रेस के तत्वावधान में गुरु पंचेन लामा को तिब्बतियों ने याद करते हुए पारंपरिक अनुष्ठान भी किया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार व मानवाधिकार संगठन से उनके धर्मगुरु की खोजबीन की मांग की। साथ ही चीन सरकार से भी उनके गुरु की सूचना देने की मांग की। तिब्बती समुदाय के सचिव राम सिथार ने बताया कि उनके धर्मगुरु पंचेन लामा को 17 मई 1995 में छह वर्ष की आयु में चीन सरकार ने नजरबंद कर दिया था। इसके बाद उनकी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इस दौरान तिब्बती महिला संघ समेत तिब्बती युवा कांग्रेस के टाइक तेनज़िन, शो तोपग्याल तेनज़िन चोएफ़ेल, त्सेरिंग डोलमा, सेरिंग, पेल्की, ताशी, डोलमा, कुसांग, चोएडॉन, त्सेरिंग यांगज़ोम, सोनम चोएज़ोम, छिरिंग डोलमा, नमगिल, पेकी, सोनम, तेसी, तेनजिंग, तेंनदवा, तोपगिल, तेनजिंग संगमा, झींगमा, छिरिंग छोडूल व मीमा समेत समुदाय के अन्य लोग मौजूद रहे।