बागियों ने बढ़ाया भाजपा-कांग्रेस का टेंशन
भोपाल,
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को होने वाली वोटिंग से पहले बागियों ने भाजपा और कांग्रेस का टेंशन बढ़ा दिया है। पहले चरण में 11 नगर निगमों के बाद बुधवार को पांच नगर निगमों में मेयर और पार्षद के लिए मतदान होना है। रीवा, कटनी, मुरैना, देवास और रतलाम में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है पर रतलाम और कटनी में बागी भाजपा के लिए तो रतलाम में कांग्रेस की टेंशन बढ़ा रहे हैं। खास बात यह है कि इन सभी सीटों पर भाजपा के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के लिए पूर्व सीएम कमल नाथ ने जमकर कैंपेनिंग की है। दूसरे दिग्गज नेताओं ने भी कमान संभाली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तो इन शहरों में दो-दो बार ही आए हैं। वहीं प्रदेश संगठन में दूसरे चरण के मतदान के लिए सांसद, विधायक और जिलाध्यक्षों से कहा है कि वह हर हाल में ज्यादा से ज्यादा मतदान पर ध्यान दें।