धनुष पुल स्थित शारदा घाट को किया जाएगा विकसित
चम्पावत। सीएम के नोडल अधिकारी ने बनबसा में कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने धनुष पुल स्थित शारदा घाट के विकसित करने की बात कही। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल योजना की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। बुधवार को सीएम के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल बनबसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्राम देवीपुरा में धनुष पुल के मां शारदा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सीएम धामी का मुख्य उद्देश्य चम्पावत में पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को विकसित करना है। यहां शिव मंदिर का जीर्णोद्वार और स्नानाघाट निर्माण हेतु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल योजना की डीपीआर तैयार करने को कहा। यहां मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश उप्रेती, कुंदन सिंह आदि रहे।