क्षतिग्रस्त सड़क के सुधारीकरण को होगा धरना एवं प्रदर्शन
चमोली। स्थानीय लोग किमी एक से किमी आठ तक पूर्णतय क्षतिग्रस्त लिंक मोटर मार्ग आगरचट्टी-कोयलख के सुधारीकरण की मांग को लेकर आगामी 15 सितंबर को तहसील मुख्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा। प्रधान कोयलख मुकेश कंडारी, प्रधान रामड़ा तल्ला रेवती बिष्ट एवं प्रधान जिनगोड़ चंदन रावत ने गत दिनों इस संबंध में ज्ञापन उपजिला अधिकारी को प्रेषित किया है। प्रधान कंडारी ने बताया कि बार-बार अवगत कराने की बाद भी छतिगस्त मोटर मार्ग के सुधारिकरण की सुध विभाग नही ले रहा है इसलिए मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है।