पोस्ट ऑफिस भवन से टकराया डम्पर, नशे में धुत चालक को भेज जेल
अल्मोड़ा। शराब के नशे में धुत एक चालक ने सोमेश्वर के चनौदा में पोस्ट ऑफिस भवन डंपर टकरा दिया। पुलिस ने चालक को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया है। डंपर को पुलिस ने थाने में खड़ा किया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह चनौदा बाजार में शराब के नशे में धुत डंपर यूके 05 सीए 1108 के चालक दीवान सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी बलवाकोट, जिला पिथौरागढ़ जो कि सोमेश्वर से कौसानी की ओर जा रहा था। डंपर अनियंत्रित होकर चनौदा में विपरीत दिशा में जाकर पोस्ट ऑफिस भवन से जा टकरा गया। इस बीच मौके पर किसी के मौजूद नहीं होने के कारण बड़ी घटना होने से बच गई। अनियंत्रित डंपर के विपरीत दिशा में टकराने से आसपास भगदड़ मच गई। लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर शराब के नशे में चूर चालक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि मेडिकल कराने के बाद चालक को जेल भेज दिया गया है।