जर्जर संपर्क मार्गों को लेकर कांग्रेस का धरना

रुड़की

लक्सर में गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले संपर्क मार्गों की जर्जर हालत से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक धरने पर बैठकर विरोध भी जताया। उन्होंने इसी महीने संपर्क मार्गों की मरम्मत न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रमोद खारी रविवार को लक्सर पहुंचे और संगठन कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नगर में रुड़की बस अड्डे से बसेड़ी गांव की तरफ जाने वाले संपर्क मार्ग पर धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि गांवों को अच्छी सड़क बनाकर शहरों से जोड़ना विकास की सबसे पहली जरूरत है। कहा कि लक्सर से रुड़की रोड और हरिद्वार पुरकाजी हाईवे से गांवों को जाने वाले तमाम संपर्क मार्ग जर्जर पड़े हुए हैं। आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में संपर्क मार्गों की मरम्मत या निर्माण पर कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जून महीना खत्म होने से पहले सरकार ने तमाम संपर्क मार्गों की मरम्मत या निर्माण का काम शुरू नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने पर मजबूर होंगे। धरने पर उनके साथ प्रमोद रावल, विरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, मनमोहन सैनी, निशांत कुमार, आशू वर्मा, देवेंद्र कुमार, जितेंद सिंह, चेतन, अरुण कुमार, आशु कुमार, रवि खारी, फरमान अली, मौहम्मद अरशद, विशाल कुमार, मौहम्मद शादाब, वसीम अहमद, अमित शर्मा, अमरीश कुमार, मौहम्मद अकरम, कुलवीर सिंह, मोहित और दीपक कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *